
एक अबोध बच्चे ने आज बोला सबसे
दुनिया वालों क्या दोगे हमें ये बताओ अब से
हम ने तो अभी तुषार भरी आँखें खोली हैं
सारा संसार पूरा भरना हैं अपनी इस झोली में
सीखना हैं दुनिया चलाने के सारे करतब
पूछने हैं बहुत सारे सवाल और उनके मतलब
माता पिता के आँखों का सपना बनना चाहता हूँ
अपनी औक़ात की सही पहचान करना चाहता हूँ
आयु हैं छोटी , सपनो की परत हैं मोटी
हम हैं पूर्ण समर्थ, बाक़ी बातें सब व्यर्थ
बुद्धि में विवेक भरा , सोने जैसा बिल्कुल खरा
यह दुनिया हैं बिछौना , हम इसका हैं खिलोना
बेबाक़ी भरी आवाज़ रहे मुझमें
ज़िंदादिली की मिसाल लय रहे मुझमें
तराशने होंगे अब मुझे नए नए आयाम
फ़र्श से अर्श तक पहुँचने तक करना हैं बहुत व्यायाम
मेहनत मेरी सिफ़ारिश होगी
ऐसी ही मेरी परवरिश होगी
कुछ देके जाना चाहता हूँ , नहीं सुनना हैं दुनिया का ताना
खाया पीया कुछ नहीं गिलास तोड़ा बारह आना
शोर मचा खूब घमसान अपने अंदर
नहीं बनना हाथ की कठपुतली ना किसी मदारी का बंदर
अपने दम पे चलना हैं , यें मुझमें हैं अहम
नहीं आंकना कम मुझको , मत रखना ये वहम
शर्त ये हैं की जब मेरी बारी आएगी
विहंग उडूँगा उस आकाश में , जिस ओर से भी हवा आएगी
सहर्ष विजेता बनना हैं मुझे , अब नहीं किसी का डर
पथिक बन बैठा हूँ उन रास्तों का, जिस पर सवार होते सभी निडर
क्रम दर क्रम बढ़ रहा हैं दुनिया में पशोपेश का साया
खुद की भक्ति से शक्ति मिल रही हैं, प्रभु की ये कैसी माया
समझदार हूँ समझ गया हूँ आगे का जोड़ गणित
नहीं रुकने वाला हूँ अब मैं , मुझमें हैं चालक तड़ित
तिमिर मिटाने मै चला हूँ , ऐसा हूँ मै चाँद
ऊँची छलांग हैं अब लगानी, ऊँची ऊँची फाँद
नयीं ऊर्जा भर ली हैं अपने बाज़ूओं में, ऐसी हममें ज्योति
आज़मा लो हमें, कोई नहीं बराबर, पढ़ ली हैं सारी पोथी
अंतिम पंक्ति में :-
हम होंगे कामयाब, हम होंगे कामयाब
हम होंगे कामयाब एक दिन
हो हो मन में है विश्वास
पूरा है विश्वास
हम होंगे कामयाब एक दिन
सुंदरर कविता..प्रेरणा दायी!
Thanks dear… I am trying to give my best
बहुत सुंदर हैं कविता एक मासूम बच्चे की हदय के भाव को शब्दों के द्वारा लिखा गया हैं बहुत सुंदर दिल को ये छु लिया
धन्यवाद आप लोगों का
All should….& Thank You also.
Heart touching poem…
सुंदर रचना।
मैंने भी कोशिश की है ‘सुशांत सिंह राजपूत’ के लिए कुछ लिखने की शायद आप उन भावनाओं को और गहराई से समझ पाए। वक़्त निकाल के पढियेगा जरूर।🙏🙏
ज़रूर.. आप मेरा लेख “मन का कोफ़्त” पढ़िए। मैंने उसके ऊपर कुछ लिखा है। आपको पसंद आए।
बिल्कुल।।👍